किशनगंज/संवादाता
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह -जिलाधिकारी,किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार चारो विधानसभा क्षेत्र के चिन्हित कुल 1668 मतदान केन्द्र के लिए कुल 12105मतदानकर्मियों के लिए संधारित डाटा बेस का प्रथम रैंडमाइजेशन सोमवार को किया गया।
मालूम हो कि माइक्रो ऑब्जर्वर 209,पीसीसीपी 704, पीठासीन पदाधिकारी 2848,प्रथम मतदान अधिकारी 2791,द्वितीय मतदान अधिकारी 2846,तृतीय मतदान अधिकारी 2707 अर्थात् कुल 12105 मतदान कर्मियो को प्रथम नियुक्ति पत्र तमिला कराने की कार्रवाई की जा रही है।
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि नियुक्ति उपरांत सभी मतदान कर्मियो को ईवीएम, वीवीपैट व चुनाव संबंधी जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण कार्य निर्धारित कर दिया गया है।
वहीं नोडल पदाधिकारी ,कार्मिक प्रबंधन कोषांग, राशिद आलम के अनुसार प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 03/10/2020 से बालिका उच्च विद्यालय व इंटर हाई स्कूल,किशनगंज में कराया जाएगा। प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 10/10/2020 तक प्रस्तावित है तथा दिनांक 11/10/2020 को माइक्रो ऑब्ज़र्वर और गश्ती दल दंडाधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा।
तत्पश्चात् सभी विधानसभा के लिए विधानसभा अनुसार द्वितीय रैंडमाइजेशन करने के उपरांत मतदान कर्मियो को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा,जो दिनांक 28/10/2020 से प्रारम्भ होगा,जो 01/11/2020 तक होगा। गश्ती दल दंडाधिकारी का द्वितीय प्रशिक्षण 01/11/2020 को होगा।इसी प्रकार, तृतीय रेंडमाइजेशन के पश्चात प्रखंड स्तर पर सभी निर्वाची पदाधिकारी के स्तर से तृतीय प्रशिक्षण दिनांक 05/11/2020 को दिया जाना है। गश्ती दल दंडाधिकारी का अंतिम प्रशिक्षण 06/11/2020 को दिया जाएगा।
इसी प्रकार सभी मतगणना सहायक,मतगणना पर्यवेक्षक व माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 03/11/2020 तथा द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 09/11/2020 को प्रस्तावित है।वहीं जिले में मतदान हेतु लगातार मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है ।जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि जिले के चारो विधान सभा क्षेत्रों में मतदाता अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि एक भी व्यक्ति मतदान करने से वंचित ना रहे ।