किशनगंज /संवाददाता
मंगलवार को किशनगंज जिले के दो कोरोनावायरस मरीजों ने बीमारी को मात देने मैं सफलता हासिल किया है । मालूम हो कि जिले में कुल 14 कोरोना मरीज मिले थे । जिनमें से एक ने पहले ही बीमारी को मात दे दिया था ,वही एक मरीज जो कि पश्चिम बंगाल का रहने वाला था उसे बंगाल भेज दिया गया था। अब जिले में पुल 10 संक्रमित मरीज हैं जिनका इलाज एमजीएम मेडिकल कॉलेज के महेश बथना स्थित सेंटर में किया जा रहा है ।वहीं बिहार की बात करे तो संक्रमित मरीजों की संख्या 1442 पहुंच चुकी है जबकि बिहार में अभी तक 9 लोग बीमारी से जान गवा चुके हैं
Author: News Lemonchoose
Post Views: 209





























