अररिया जिला पदाधिकरी ने चक्रवाती तूफान को लेकर जारी किया हाई अलर्ट

SHARE:

अररिया /सुमन ठाकुर

चक्रवाती तूफान की सूचना
सोशल मीडिया,व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का भी निर्देश

अररिया जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने जिले में आंधी तूफान को लेकर अलर्ट जारी करते हुए तमाम जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।
अररिया जिला पदाधिकारी ने बेतार संवाद जारी करते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की स्थिति पैदा होने के कारण जिले में तेज हवा के साथ आंधी तूफान व तेज बारिश होने की संभावना है। इसके लिए तमाम जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरुक करने का निर्देश दिया गया है।
वही सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से शहर के तमाम लोगों तक चक्रवाती तूफान की जानकारी पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया है। साथ साथ बताया गया है कि आंधी तूफान की वजह से बिजली काटी जाएगी जिस वजह से क्वॉरेंटाइन सेंटर पर बिजली संकट पैदा हो सकती है, इसलिए तमाम क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जल्द से जल्द जनरेटर अथवा लाइट की व्यवस्था कराई जाए।
इस कार्य के लिए जिला पदाधिकारी ने जिले के तमाम अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ तमाम थाना के थानाध्यक्षों को अलर्ट पर रखा है।

सबसे ज्यादा पड़ गई