रणविजय /पौआखाली
एसएसबी 19 वीं वाहिनी और सीमावर्ती थाना जियापोखर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25.85 ग्राम मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिसपर रविवार को विधि सम्मत कार्रवाई करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
दरअसल बीते शनिवार एसएसबी को मिली गुप्त सूचना के बाद स्वर्णजीत शर्मा कमान्डेंट 19 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन पर समवाय कद्दूविटा की विशेष गश्तीदल एवं बिहार पुलिस थाना जियापोखर की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने के क्रम में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 123/1 से लगभग 4 किमी भारत की ओर मीरचंद बस्ती के समीप एक तस्कर को 25.85 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.
एसएसबी और पुलिस को गिरफ्तार व्यक्ति के घर पर अवैध मादक पदार्थ के साथ होने का अंदेशा था जिसके बाद संयुक्त विशेष गश्ती दल जब घटना स्थल के पास पहुंची तो गश्ती दल ने देखा कि एक व्यक्ति दल को देखकर घर के पिछले दरवाजे से भाग रहा था जिसको विशेष दल के द्वारा पकड़ लिया गया और उसकी तथा उसके घर की तलाशी लेने पर उसके पास से 25.85 ग्राम मादक पदार्थ एमडीएमए मादक पदार्थ बरामद किया गया. वहीं पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम अख्तर हुसैन उम्र 44 वर्ष पिता ए रहमान निवासी ग्राम मीरचंद बस्ती थाना जियापोखर जिला किशनगंज बताया है.
तस्कर द्वारा इस मादक पदार्थ को अवैध रूप से भारत से भारत में ही ले जाया जा रहा था. मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर को आवश्यक कागजी कार्रवाई पश्चात प्राप्त मादक पदार्थ के साथ जियापोखर पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है जिसके बाद थानाध्यक्ष बिकास कुमार ने एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज की कार्रवाई उपरांत गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.