Search
Close this search box.

देश-विदेश समेत कई राज्यों से नववर्ष पर लाखों भक्तगण काली मंदिर पहुंच कर लेंगें आशीर्वाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


मंगलवार व बुधवार को काली मंदिर में लगेगा महाभोग, भक्तों की सुख समृद्धि के लिए होगा कामना


नेपाल समेत अन्य राज्य से सैकड़ों भक्तगण काली मंदिर पहुंचकर मां काली व नानु बाबा से लेते हैं आशीर्वाद


नववर्ष को लेकर मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर काली मंदिर को दिया जा रहा है आकर्षक रूप

अररिया /अरुण कुमार

नववर्ष को लेकर विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में महाभोग का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही मां खड्गेश्वरी के साधक नानु बाबा सभी भक्तों की जीवन सुख- समृद्धि बना रहे इसके लिए मां काली से प्रार्थना भी करेंगे।नववर्ष को लेकर मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। नानु बाबा ने बताया कि नववर्ष यानी एक जनवरी दिन बुधवार मां खड्गेश्वरी को महाभोग लगाया जाएगा। एक जनवरी से पूर्व यानी 31 दिसंबर को मां काली को महाभोग लगेगा।इसके साथ ही भक्तों का जीवन हमेशा मंगलमय बना रहे इसके लिए प्रार्थना भी की जाएगी। अगामी मंगलवार व बुधवार को यह दोनों दिन महाभोग लगाया जायेगा।

बता दें कि नववर्ष को लेकर काली मंदिर में पड़ोसी देश नेपाल सहित अन्य राज्यों से भी भक्तगण पहुंच कर मां खड्गेश्वरी महाकाली व नानु बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। काली मंदिर के के सक्रिय भक्त अरुण मिश्रा ने बताया कि लगभग 50 वर्षों से अधिक से नववर्ष के पहले दिन मां खड्गेश्वरी महाकाली को महाभोग नानु बाबा के द्वारा लगाया जाता है। इसमें खास बात यह है कि भक्तों की जीवन हमेशा सुख- समृद्धि बना रहे इसके लिए अहले सुबह से ही मां काली के दर्शन के लिए तांता लगा रहता है।वहीं नानु बाबा के द्वारा ठीक रात्रि 12 बजे लोडीस्पीकर के माध्यम से शंख बजाकर नववर्ष का स्वागत किया जाता है।

Leave a comment

देश-विदेश समेत कई राज्यों से नववर्ष पर लाखों भक्तगण काली मंदिर पहुंच कर लेंगें आशीर्वाद

× How can I help you?