अररिया /अरुण कुमार
फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के पोठिया पंचायत के धूमगढ़ पोठिया वार्ड संख्या 7 में धूमगढ़ कृषि फॉर्म के समीप से रेलवे फाटक होते हुए नहर तक जाने वाली सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।जिसे लेकर ग्रामीणों ने भाजपा नेता दिलीप पटेल का घेराव और विधायक मंचन केसरी मुर्दाबाद के नारे लगाए । भाजपा नेता दिलीप पटेल को बंधक बना लिया।
घेराव करने वालों में से वार्ड सदस्य शंकर मंडल, रोहित मंडल, प्रमोद मंडल, अमरनाथ मंडल, अरुण दास, भोला मंडल, फटकन पैक, राजेंद्र मंडल, पप्पू मंडल, योगेंद्र सिंह, ओमप्रकाश मंडल, जीवक्ष मंडल, गीता देवी, रेखा देवी, शोभा देवी, रंभा देवी, आशा देवी, सहित सैकड़ों लोगो ने कहा कि जबतक सांसद को नही बुलाते है या मोबाईल पर बात नही कराते हैं तबतक आपको नही जाने देंगे ।
दिलीप पटेल के द्वारा सांसद प्रदीप सिंह से बात करवाने पर सांसद के द्वारा दो चार दिन में धूमगढ़ आने का आश्वासन पर दिलीप पटेल को बंधक से मुक्त किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर सांसद प्रदीप सिंह अपने वादा से मुकरेंगे तो उनके खिलाफ भी प्रदर्शन करेंगे ।