किशनगंज/प्रतिनिधि
नगर परिषद बोर्ड की शनिवार को बैठक आयोजित की गई ।बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान सहित अन्य अधिकारी और तमाम वार्ड पार्षद मौजूद थे ।बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने शहर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त हो उसके लिए एक साल की कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया।वही पार्षदों ने नगर परिषद क्षेत्र से जुड़ी अलग अलग समस्याओं को बैठक में उठाया ।
वार्ड पार्षद मनीष जालान के द्वारा शहर में चल रहे अवैध बूचड़खानों को तत्काल बंद करवाने की मांग को पुरजोर तरीके से की गई।बैठक के उपरात नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि साफ सफाई को लेकर टोल फ्री नंबर जारी किया जा रहा है।मालूम हो कि नगर परिषद ने साफ सफाई को लेकर 18003099865 नंबर जारी किया है । जिस पर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक साफ सफाई को लेकर आम लोग कॉल कर सकते है।
साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद में स्थाई पुलिस बल नहीं रहने से काफी परेशानी होती है जिसके लिए एक साल से पत्र लिखा गया अगर यही स्थिति रही तो नगर परिषद भी प्रशासन से असहयोगात्मक रवैया अपनाएगा। वही उन्होंने नगर परिषद की जमीन का मोटेशन नहीं होने को लेकर भी आक्रोश जताया और कहा कि राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण मोटेशन नहीं हो रहा है जिसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है।इस मौके पर पार्षद सुशांत गोप, जमशेद आलम ,प्रतिनिधि संजय पासवान,अनिल सिंह,शफी अहमद ,गायत्री देवी ,दीपक कुमार ,अनवर आलम,अरविंद मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे