Search
Close this search box.

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने डीएम से की मुलाकात,सौंपा मांगपत्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक कोचाधामन सह पूर्व एनडीए प्रत्याशी किशनगंज लोक-सभा सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने शनिवार को जिला पदाधिकारी  विशाल राज से उनके कार्यालय में भेंटकर मांग पत्र सौंपा। जिला पदाधिकारी किशनगंज ने उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने पत्र संख्या 305/2024 दिनांक 28-12-2024 के माध्यम से जिला पदाधिकारी किशनगंज से रुस्तम अली अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज में रिक्त पदों पर तत्काल विषयवार शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति का आग्रह किया है।

पूर्व विधायक कोचाधामन ने कहा है कि लगातार गार्जियन एवं छात्रों से विषयवार शिक्षकों की कमी की शिकायत मिल रही थी। उक्त स्कूल में विषयवार 18 शिक्षकों की कमी है।इस संबंध में पूर्व में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहैल से भी शिकायत की गई थी।इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव ने जिलाधिकारी  से इस संबंध में पत्राचार किया है।

जिला पदाधिकारी ने इस संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मजकुरी एवं गरगांव पैक्स को दूरस्थ राइस मिल से टैग किया है जो कि 60-70 किलोमीटर दूर पर अवस्थित है। जब कि उक्त दोनों पैक्स से 10-12 किलोमीटर की दूरी पर राइस मिल अवस्थित है। अधिक दूरी पर राइस मिल होने के कारण पैक्स को अधिक किराया अदा करना परता है। कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत नजरपुर पंचायत में मिनी जलापूर्ति योजना के तेहत 06 जल मीनारों का निर्माण कराया गया है। उक्त जल मिनारों के पम्प चालकों को पिछले 24 महीने से मान देय का भुगतान नहीं हो पाया है। जिला पदाधिकारी  ने सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

Leave a comment

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने डीएम से की मुलाकात,सौंपा मांगपत्र

× How can I help you?