Search
Close this search box.

आग लगने से पांच परिवारों का घर जलकर राख,लाखो की संपत्ति का हुआ नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

आग में मवेशी ,नकदी समेत अन्य सामान जलकर हुए राख

राजकुमार/पोठिया/ किशनगंज

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के दामलबारी पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित ढाडीबस्ती गाँव मे गुरुवार रात तकरीबन 10.30 बजे हुई अगलगी कांड ने अपने आगोश में गाँव के 5 परिवारों का घर,बर्तन,कपड़ा,ओर पशुओं को समा लिया। इस अगलगी कांड में जहां गाँव के मंगलू, पिता अमीरुद्दीन, अनारु पिता – मंगलू ,आलम शाह पिता – मंगलू ,अनेबुल पिता – मंगलू व अनेशुल पिता – मंगलू का आवासीय एवं रसोई घर,व घर मे रखा,अनाज,महत्वपूर्ण कागजात, व सारा सामान जलकर नष्ट हो गयी तो वहीं 3 बकरी की झुलसने से मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार रात ढाडीबस्ती गाँव मे अफरा तफरी का माहौल उस वक्त बन गया जब गाँव के मंगलू के घर से आग की विकराल लपटें उठने लगी,आग को देख गाँव वालो ने अगलगी की सूचना पोठिया थाना को दी सूचना मिलते ही पोठिया थाना से अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर पहुंची। जिसके बाद स्थानीय युवाओ व अग्निशमन कर्मियों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

हालांकि इस बीच आग ने अपने आगोश में गाँव के 5 घरों को जलाकर पूरी तरह नष्ट कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आग की लपटें इतनी भयवाह थी कि,अगर गाँव के युवाओँ व अग्निशमन के कर्मियों द्वारा समय पर आग पर काबू नही पाया जाता तो आग अपने आगोश में पूरे गाँव को समा लेता।हालांकि खबर प्रेषण तक आग लगने के मुख्य कारण का पता नही चला सका है ।

वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पोठिया सीओ मोहित राज ने बताया कि दामलबाड़ी में आग लगने से 3 आवासित व अन्य घर तथा 4 बकरी जली हैं। पीड़ित परिवारों कों तत्काल प्लास्टिक व कंबल दी गई हैं। साथ ही अनुग्रह की राशि 12 हज़ार रूपये मुआवजे के तौर पर दिया जायेगा।

Leave a comment

आग लगने से पांच परिवारों का घर जलकर राख,लाखो की संपत्ति का हुआ नुकसान

× How can I help you?