बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
तुलसीया दक्षिण बस्ती गावं से बहादुरगंज पुलिस ने छापमारी अभियान चलाकर दो लीटर देशी चुलाई शराब को बरामद करते हुए मौक़े से एक महिला आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। जहाँ गिरफ्तार महिला आरोपी के विरुद्ध अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप मे थाना कांड संख्या 374/24 को दर्ज कर आरोपी महिला का मेडिकल जाँच करवाते हुए उसे न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।
संदर्भ मे जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीया दक्षिण बस्ती मे शराब बिक्री की सुचना पुलिस को मिली थी। जिसके आलोक मे पुलिस बल के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। जहाँ एक घर मे छुपाकर रखे गए दो लीटर देशी चुलाई शराब को बरामद करते हुए मौक़े से एक महिला आरोपी अंजलि पति पलटन को मौक़े से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है।