बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भाटाबारी पंचायत के आमबारी गावं स्थित नूरआलम के पुवाल के ढेर मे शुक्रवार के दिन आगलगी की घटना घटित हो जाने से पुरे गावं मे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
ग्रामीणों की सुचना पर बहादुरगंज थाना मे मौजूद अग्निश्मन विभाग की टीम मौक़े पर पहुंचकर भीषण आग की तेज लपटों पर काबू पाने के प्रयास मे जुट गयी। जहाँ काफी मशक्क्त के पश्चात अग्निश्मन विभाग की टीम ने काबू पाया ।
हालांकि तबतक हजारों रूपये का पुआल जलकर राख हो चुका था।दूसरी ओर गाँगी पंचायत के वार्ड न0 08 स्थित सिमल कुमार के पुआल के ढेर मे भी आगलगी की घटना घटित होने से ढेर के समीप बना सीमल कुमार का पान दुकान भी जलकर राख़ हो गया।
घटना के संदर्भ मे पीड़ित सिमल कुमार ने बताया की गाँगी वार्ड 08 स्थित उनके पान दुकान के पीछे रखे पुवाल के ढेर मे शुक्रवार की दोपहर अचानक आगलगी की घटना घटित हो गयी। जहाँ आग की भीषण तेज लपटों मे पुआल का ढेर सहित पान दुकान मे रखा लाखों रुपया का सामान जलकर राख़ मे तब्दील हो गया है। जहाँ आग लगने के कारणों का कुछ अतापता नहीं चल सका है।



























