किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले के कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत के ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली विक्रेता एवं उसके संचालक के विरुद्ध जिला पदाधिकारी विशाल राज अनुमंडल पदाधिकारी लतीफूर रहमान अंसारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है।
जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में यासगर आलम, एहतशाम अली, अंसार आलम, काजिम रजा,जाबीर आलम इत्यादि ग्रामीणों ने जिक्र किया है कि कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी सरकारी शिक्षक अंजार आलम के द्वारा साबीर आलम अंसारी के नाम से जारी जनवितरण प्रणाली की दुकान को विगत कई वर्षों से अपने निजी आवास तेघरिया में संचालित किया जा रहा है।

जबकि अनुज्ञप्ति में दुकान वार्ड संख्या 11 जनता हाट डिंगसोल के नाम से आवंटित है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता साबीर आलम अंसारी का जाति प्रमाण पत्र भी फर्जी है। साबीर आलम अंसारी अत्यंत पिछड़ी जाति से नहीं है वह सूरजापूरी मुस्लिम है। सरकारी शिक्षक अंजार आलम के द्वारा साबीर आलम अंसारी का जाति प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाया गया है जो जांच का विषय है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता साबीर आलम अंसारी दुकान में कभी कभार खाद्यान्न का वितरण करता है। खाद्यान्न का वितरण हमेशा शिक्षक अंजार आलम एवं उसके द्वारा चयनित व्यक्ति के द्वारा ही किया जाता है। साथ ही उपभोक्ताओं को खाद्यान्न भी यूनिट से कम दिया जाता है। इस संबंध में पूर्व में भी ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवेदन देकर किया गया था लेकिन शिक्षक अंजार आलम के रिश्तेदार प्रखंड प्रमुख होने के कारण आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।