किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में विभिन्न मांगों को लेकर ट्रांसपोर्ट से जुड़े सदस्य मंगलवार को टाउन हाल के समीप एक दिवसीय धरना देंगे।ऑल इण्डिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के महासचिव राजकुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि किशनगंज जिला मोटर्स ट्रक ऑपरेटर दिन के 11 बजे से किशनगंज टाउन हॉल में अपनी समस्याओं को लेकर धरना देंगें।

श्री झा ने बताया की ट्रक ऑपरेटरों से बिचौलिए रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली करते है। श्री झा ने कहा ओवरलोडिंग के नाम पर बड़ी धांधली हो रही है।
रोड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सचिव चंचल मुखर्जी , सीआईटीयू के जिला कन्वेनर श्याम गुप्ता ने कहा कि चालकों के लिए लाए गए काला क़ानून (हिट एन्ड रन )को पूर्णतः निरस्त करने, सभी चालकों को समाजिक सुरक्षा योजना का लाभ देने, हाइवे पर ट्रक चालकों के लिए जगह जगह विश्राम कक्ष बनाने आदि की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।