कोचाधामन/किशनगंज/सरफराज आलम
जिले के कोचाधामन प्रखंड में युवक की गला रेत कर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
मालूम हो कि प्रखंड के नजरपुर पंचायत के अलता झील के निकट धान के खेत में शुक्रवार की शाम को एक व्यक्ति का शव मिलने से आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान प्रखंड के नजरपुर पंचायत के बूढ़ीमारी गांव निवासी सतीश चौपाल (45) के रूप में की गई है। शुक्रवार की शाम सतीश का गला रेता हुआ शव धान का खेत में मिलने की सूचना पर घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर कोचाधामन पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक शुक्रवार को 5 बाजे शाम के बाद घर से अलता झील के तरफ किसी के बुलाने के बाद मछली पकड़ने गया था।मृतक पेशे से कपड़ा बेचने का काम करता था।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।पुलिस फिलहाल पूरे मामले के तहकीकात में जुटी हुई है।






























