Search
Close this search box.

सुपौल:अस्पताल में सुई लगाने के बाद मरीज की हुई मौत,परिजनों ने किया जमकर हंगामा और अस्पताल में तोड़फोड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला करवाया शांत

रिपोर्ट–राजीव कुमार

विरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में देर रात सुई लगाने के कुछ ही क्षणों के बाद मरीज की मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने यह आरोप डॉक्टर पर लगाया है। घटना के बाद परिजनों में भारी आक्रोश देखा गया, मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने और नशे की हालत में इलाज करने का भी आरोप लगाया है, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने न सिर्फ अस्पताल के हंगामा किया बल्कि तोड़फोड़ भी किया। हालांकि सूचना मिलते ही विरपुर SDPO सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य किया है।


दरअसल देर रात वेरिया कमाल निवासी 18 वर्षीय युवक मो अरवाज सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था जिसके बाद उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल विरपुर लाया गया। जहां आरोप है कि परिजनों द्वारा कई बार डॉक्टर को मरीज को देखने के लिए बुलाया गया। लेकिन डॉक्टर काफी बिलंब के बाद मरीज को देखने आए। परिजन का आरोप है कि जिसके बाद गुस्से में मरीज को देखने के लिए आये डॉक्टर ने घायल अरवाज को एक सुई लगाया। और उसे रेफर कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि उसके बाद मरीज को लेकर परिजन जैसे ही अस्पताल से निकले कुछ ही दूरी तय करने के बाद घायल मरीज अरवाज कि मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल में खूब हंगामा और तोड़फोड़ किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद डॉक्टर और कर्मी अस्पताल छोड़कर मौके से निकल गए। इधर हंगामा और तोड़फोड़ की सूचना पर विरपुर SDPO, SDM सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जहां स्थिति को सामान्य किया गया।


परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर शराब के नसे में चूर था। जिसके चलते गलत सुई मरीज को लगा दिया। जिससे घायल मरीज की मौत हो गयी।


खैर मरीज की मौत कैसे और क्यों हुई यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। इस मामले में डॉक्टर का पक्ष लेना चाहा लेकिन डॉक्टर नदारद थे। फिलहाल मृतक के परिजनों में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है। जिसको देखते हुए बड़ी संख्यां में पुलिस बल अस्पताल में रात भर तैनात रही। हालांकि देर रात परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सुबह से स्थिति सामान्य है।

Leave a comment

सुपौल:अस्पताल में सुई लगाने के बाद मरीज की हुई मौत,परिजनों ने किया जमकर हंगामा और अस्पताल में तोड़फोड़

× How can I help you?