उपहार मिलने के बाद बच्चो के चेहरे पर दिखी मुस्कान
रिपोर्ट : बिपुल विश्वास
रौशनी का पर्व दीपावली को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है। दीपावली के अवसर पर कई संस्थाएं एवं लोगों ने गरीब तथा असहाय लोगों के बीच खुशियां बांटना अपना कर्त्तव्य समझते हैं। उसी क्रम में अग्रवाल महासभा, अग्रवाल महिला मंच एवं अग्रवाल युवा मंच द्वारा फारबिसगंज नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 19 में महादलित टोला में महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को मिठाई, कपड़े एवं अन्य प्रदान किया।
ताकि वे भी इस त्योहार की खुशियों से मन सकें।मालूम हो की जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करते हुए 600 से अधिक लोगो को मिठाई ,तेल दीप आदि प्रदान किया गया। उपहार मिलने के बाद सभी के चेहरों पर मुस्कान देखी गई।संगठन से जुड़े लोगो ने कहा कि इस कार्य संस्था के 20 से अधिक सदस्यों ने बढ़-चढ़कर यह कार्य किया।बता दे कि मारवाड़ी युवा मंच तथा मारवाड़ी महिला मंच के सौजन्य से भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वही कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद बच्चों के संग दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्हें टॉय गन एवं मिठाई भी दिया गया। बच्चों के साथ फुलझड़िया जलाई गई। इस अवसर पर उपस्थित संस्था की महिलाओं ने कहा कि हर बच्चे के चेहरे पर रौनक दिखे और बड़ों के चेहरे पर लाली होनी चाहिए। कोई भी ना रूठे इस बार ऐसी दीवाली होनी चाहिए।