Search
Close this search box.

किशनगंज:ठाकुरगंज विधायक ने करोड़ो की योजनाओं का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र से विधायक सऊद आलम ने क्षेत्र वासियों को एक साथ कई बड़ी सौगात दी है। आरजेडी विधायक ने एकसाथ 3 महत्वपूर्ण सड़क और 2 पूल का समारोह पूर्वक शिलान्यास किया है। जो करोड़ों की लागत से पूरा होगा।

विधायक ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से दिघलबैंक प्रखण्ड क्षेत्र के आठगाछिया पंचायत अंतर्गत हुबलीडांगी से इचामरी को जोड़ने वाली सड़क 3.69 किलोमीटर सड़क का मरम्मती किया है। जिसका निर्माण 2 करोड़ 58 लाख की लागत से पूरा किया जाएगा। वही विधायक ने नाबार्ड योजना से करूवामनी पंचायत के दुबरी चौक से पूठीमारी गाँव को जोड़ने वाली सड़क पर दो पुलों का शिलान्यास किया है। दोनों पूल लगभग 8 करोड़ 21 की लागत से पूरा होगा। जबकि दिघलबैंक पंचायत के हरूवाडंगा से धनतोला को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस 2.464 किलोमीटर सड़क 3 करोड़ 55 लाख की लागत से पूरा होगा। वहीं गरवनड़ेंगा इंडो नेपाल बॉर्डर सड़क से साहिद नेताजी के गाँव भुर्लीभिट्टा को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया। इस पौने एक किलोमीटर रोड का निर्माण 94 लाख 7 हज़ार की लागत से पूरा होगा।

वही बुधवार को ठाकुरगंज विधायक ने इन सभी सड़कों और पुलों का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया है। इस मौके पर विधायक सऊद आलम ने कहा कि इन सड़कों और पुलों गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना ग्रामीणों की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से निगरानी करने का आग्रह किया है। शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ भारी संख्या में राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a comment

किशनगंज:ठाकुरगंज विधायक ने करोड़ो की योजनाओं का किया शिलान्यास

× How can I help you?