Search
Close this search box.

किशनगंज :नाला निर्माण को लेकर एसडीएम ने कन्हैयाबाड़ी पहुंच कर किया स्थल निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के मजगामा पंचायत के जनता कन्हैयाबाड़ी में नाला का निर्माण होगा। साथ ही जनता हाट से पूरब बालू बस्ती के पास मोड़ पर ब्रेकर बनाया जाएगा।इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी लतिफूर रहमान एवं पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता एवं एसडीओ जनता कन्हैयाबाड़ी पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया।

इस संबंध में कन्हैयाबाड़ी जनता मार्केट यूनियन के अध्यक्ष गुफरान आलम ने कहा कि कन्हैयाबाड़ी जनता में सड़क किनारे एक किलोमीटर नाला का निर्माण शासन प्रशासन की ओर से कराया जाएगा। नाला निर्माण हो जाने से मार्केट के दुकानदारों को सहुलियत होगी।

उन्होंने कहा कि बहादुरगंज – किशनगंज सड़क की उंचाई बढ़ जाने से सड़क किनारे दोनों साइड की दुकान व मकान अब सड़क से काफी नीचा हो गया है। जिस कारण बरसात के दिनों में बारिश होने से पानी दुकान और मकान में प्रवेश कर जाता है। इससे दुकानदारों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है।


इस अवसर पर मजगामा पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर अंसारी साहब बाबू अफरोज आलम समेत मार्केट के कई दुकानदार मौजूद थे।

Leave a comment

किशनगंज :नाला निर्माण को लेकर एसडीएम ने कन्हैयाबाड़ी पहुंच कर किया स्थल निरीक्षण

× How can I help you?