Search
Close this search box.

किशनगंज में पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार,सीसीटीवी फुटेज ने दिलदार को भिजवाया जेल 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अलग अलग थाना क्षेत्रों में कई चोरी की वारदात को दिया था अंजाम

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।मालूम हो कि जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के अनुश्रवण में अज्ञात चोरों का पता लगाने तथा कांड के उद्भेदन हेतु कोचाधामन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। 

गठित टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज के आधार पर उक्त चोर की पहचान हेतु सीसीटीवी फुटेज को मिडिया/सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया था, इसी क्रम में सोमवार को सूचना मिली की टिटिहा चौक, कोचाधामन में एक संदिग्ध व्यक्ति को कुछ लोगों के द्वारा पकड़ कर रखा गया हैं, सूचना प्राप्त होते ही कोचाधामन थाना पुलिस द्वारा सूचना के सत्यापन हेतु तत्काल टिटिहा चौक पहुँच कर उक्त संदिग्ध व्यक्ति की पहचान सीसीटीवी फुटेज से करायी गयी।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान  दिलदार उर्फ आबिद, उम्र करीब 27 वर्ष, पे०-असाउ‌द्दीन, सा०-बलुआ डोरी, वार्ड नं0-11, थाना-पलासी, जिला अररिया के रूप में हुई।पुलिस के द्वारा जब दिलदार से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि अपने सहयोगी भांजा अनवर उम्र-20 पे०-अलाउदीन सा० गोगरा, थाना-जोकीहाट जिला-अररिया एवं अनवर के एक दोस्त के साथ मिलकर उसने जोकि,चोपड़ा बखारी,शीतल नगर,,बहादुरगंज के रहमानगंज चौक, कोचाधामन थाना क्षेत्रान्तर्गत टिटिहा चौक स्थित दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

एसपी सागर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चोरी गई सामानों की बरामदगी एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही हैं। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक VIVO कम्पनी का मोबाईल,एक चाँदी जैसा दिखने वाल ब्रेसलेट बरामद किया गया है ।इस कांड के उद्भेदन में  पु०नि० राजा, थानाध्यक्ष कोचाधामन थाना,पु०अ०नि० सरफराज हुसैन, परि०पु०अ०नि० गंगा प्र० गुप्ता, परि०पु०अ०नि० विक्रम कुमार शामिल थे ।

Leave a comment

किशनगंज में पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार,सीसीटीवी फुटेज ने दिलदार को भिजवाया जेल 

× How can I help you?