पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ़्तार,भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहागाड़ा बायपास ओवरब्रिज पर बीते दिन लावारिस एवं संदिग्ध अवस्था में पाए गये महिला के शव मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन करते हुए आरोपी पति को गिरफ़्तार कर उसे जेल भेज दिया है ।

थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन ने बताया कि रविवार की सुबह थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहागाड़ा बायपास ओवरब्रिज पर एक महिला का शव संदिग्ध एवम लावारिस अवस्था में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया था।मृतिका की माँ लैतुन निशा के लिखित शिकायत पर महिला के पति साबिर के विरुद्ध हत्या का मुक़दमा दर्ज करवाया गया था।

घटना के बाद से ही आरोपी पति साबीर फ़रार होने की तैयारी में जुट गया था।ज़हाँ पुलिस ने गुप्त सूचना पर देर शाम आरोपी पति को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।

आरोपी के पास से ही हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग किए हुए रस्सी सहित वाहन को भी पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है।


आरोपी पति ने पुलिस के समक्ष बतलाया है की उसकी शादी विगत छः वर्ष पूर्व ताराबाड़ी गावँ निवासी मो नाज़िम की पुत्री रूखसार बेगम के साथ हुई थी परंतु आरोपी साबीर किसी अन्य लड़की को चाहता था।जिस कारण साबीर एवं उसकी पत्नी रूखसार के बीच आए दिन झगड़ा झंझट एवम मारपीट की घटना घटित होती रहती थी।

मृतिका रुखसार अपने पति साबिर से झगड़ा होने के कारण विगत छः माह से अपने मायके ताराबाड़ी गावँ में रहकर अपना जीवन गुज़र बसर कर रही थी।वहीं अपनी प्रेमिका से शादी करने की चाहत में आरोपी पति साबीर ने रविवार की सुबह अपनी पत्नी रूखसार बेगम का रस्सी से गला घोटकर हत्या की घटना को अंजाम देते हुए पत्नी के शव को लावारिस अवस्था में अररिया गलगलियां मुख्य मार्ग पर लोहागाड़ा बायपास ओवरब्रिज पर फेंककर मौके से भाग निकला था।

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ़्तार,भेजा जेल

error: Content is protected !!