किशनगंज /बहादुरगंज
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया गलगलिया मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर लोहागाड़ा बायपास ओवरब्रिज पर एक महिला का शव लावारिस एवम संदिग्ध अवस्था में रविवार की सुबह पुलिस द्वारा ग्रामीण की सूचना पर बरामद किया गया। मृतिका की पहचान रूखसार बेगम उम्र क़रीब तीस वर्ष पिता मो नाजीम पति साबिर लोहागाड़ा सिंघिया के तौर पर हुई है।
पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज कर अग्रतर कारवाई में जुट गई है।घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ गौतम कुमार भी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा छानबीन की गई है।मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व लोहागाड़ा सिंघिया निवासी साबिर पिता इस्लाम के साथ हुई थी।लेकिन फिलहाल वो अपने मायके ताराबाड़ीं थाना गंधर्वडाँगा में रह रही थी।
मृतिका की माँ लैतून निशा ने बताया कि उनकी पुत्री रविवार की अहले सुबह अपने पति साबिर के साथ टोटो पर सवार होकर कटहलबारी स्थित एक माइक्रो फाइनेंस बैंक में साप्ताहिक ग्रुप लोन की राशी जमा करने जा रही थी।ज़हाँ सुबह 8 बजे के क़रीब उनकी पुत्री रूखसार बेगम का शव लावारिस अवस्था में लोहागाड़ा बायपास ओवरब्रिज पर पाये जाने की सूचना उन्हें मिली।
वहीं इस संदर्भ में एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि पति द्वारा ही हत्या किए जाने का मामला सामने आया है और जांच की जा रही है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।