Search
Close this search box.

किशनगंज:वार्षिक विद्या प्रभा आर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन( किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी में प्रयाण फाउंडेशन की ओर से वार्षिक विद्या प्रभा आर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें प्रयाण फाउंडेशन के10 शिक्षण केंद्रों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 10 समर्पित शिक्षकों की टीम के द्वारा मार्गदर्शित इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रयाण फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ जुबेर हुदवी के उद्घाटन भाषण के साथ हुआ।उनके प्रेरणादायक भाषण के बाद प्रयाण फाउंडेशन के निदेशक सीटी हाजी अब्दुल खादर ने शिक्षा के क्षेत्र में कला की महत्वपूर्ण भूमिका पर फोकस किया। प्रयाण फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक अब्दुल रज्जाक हुदवी ने छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने कई तरह के कलात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर वार्ड सदस्य नियामत राही ने कहा कि प्रयाण फाउंडेशन मजगामा पंचायत में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है जो सराहनीय है। इस मौके पर शिक्षाविद अब्दुल लतीफ,पी अय्यूब,मु सिराज उद्दीन,मु कबीर,एपी नजाम, हाजी सुलेमान,सईद हुदवी,नसर हुदवी, इजहार आलम मिस्टर,मु हम्माद,कोकील राय वार्ड सदस्य नियामत राही इत्यादि मौजूद थे।

किशनगंज:वार्षिक विद्या प्रभा आर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

× How can I help you?