किशनगंज /विजय कुमार ने
टेढ़ागाछ सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सुहिया हॉट परिसर में नव युवक क्लब सुहिया हॉट के युवाओं द्वारा एकदिवसीय भक्ति जागरण कराया गया। जिससे भक्ति जागरण से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है। बताते चले कि शुक्रवार की संध्या को अनमोल बिहारी म्यूजिकल सरसी बाजार (पूर्णिया) द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति प्रोग्राम में श्रद्धालुओं ने रात भर भक्ति गानों में झूमते रहे। महिलाओं व युवाओ में इस कार्यक्रम से खासा उत्साह देखा जा रहा है।
गायिका राजनंदनी व काजल कुमारी ने अपने सुरीले आवाज से एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया। खासकर महिला भक्त राजनंदनी के भक्ति भजन में खड़े होकर झूमते रहे। बंगाल की भाव नृत्यांगना गुड़िया ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।हलांकि युवाओं में गायक अनमोल बिहारी के गानों पर खडे होकर नाचने लगे व तालियों से स्वागत किया। उन्हौने जबसे चार नंबर गियर लगाया तो श्रोताओ ने और गीत गाने का फरमाइश करने लगे।
गायिका राजनंदनी ने भजन तूने मुझे बुलाया शेरावालिए मैं आया मैं आया जोतावालिए, झीना झीना झीना रे उडा गुलाल, माई तेरी तेरी चुनरिया लहराई गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम में अन्य कलाकारों ने भी अपने-अपने भक्ति भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मौके पर कमेटी के सदस्य अध्यक्ष तरुण कुमार साह, सुनील कुमार साह, रंजीत कुमार साह, अर्जुन सहनी, रंजीत कुमार यादव, शंभू सहनी, दीपेश कुमार साह, सुमन कुमार साह, अरविंद कुमार यादव,गुड्डू कुमार साह, विजय कुमार साह, मुकेश कुमार साह, मनोज कुमार यादव, वरुण शाह,विक्की कुमार शाह, अजय कुमार साह,राजेश कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान निभाई।