एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:मुंबई के बांद्रा में अपराधियों ने एनसीपी नेता सह पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या गोली मारकर कर दी ।मिली जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे उसी दौरान नकाबपोश बदमाशो ने उन्हें गोली मार दिया ।बाबा सिद्दीकी को अपराधियों ने तीन गोली मारी है ।

घायल अवस्था में उन्हें लीलावती अस्पताल लाया जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।घटना की जानकारी जैसे ही नेताओ को हुई हड़कंप मच गया ।इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है ।

जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है ।पुलिस घटना के बाद जांच में जुटी हुई है ।उनकी मौत की जानकारी मिलने के बाद नेताओ में शोक की लहर उमड़ पड़ी है और शिवसेना,एनसीपी,कांग्रेस ,भाजपा सहित अन्य दलों के नेताओ ने शोक जताया है।

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या