किशनगंज/दिघलबैंक/मुरलीधर झा
शुक्रवार को दिघलबैंक थाना क्षेत्र के सोमनी हाट पदमपुर में बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा नजदीकी पुलिस को सूचना दी गई।
घटनास्थल पर पुलिस पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
मृतक की पहचान दिघलबैंक के लहसुन डांगी वार्ड नंबर 13 के निवासी महफुल उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक व्यक्ति मालटोली गांव से कुछ सामान खरीदने के लिए लोहागारा हाट जा रहा था। इसी दौरान बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इधर, परिजनों को सूचना दी गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर जम कर हंगामा किया। ट्रक को जलाने की कोशिश की गई, लेकिन प्रशासन ने आक्रोशित ग्रामीणों को कई घंटे समझाया फिर जाकर मामला शांत हुआ।पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई हैं