किशनगंज /प्रतिनिधि
नया प्राथमिक विद्यालय सुहागी में अनोखे अंदाज में महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई। विद्यालय में बच्चों द्वारा 51 पौधे लगाए गए। इतना ही नही बच्चों द्वारा यह शपथ भी लिया गया कि अब बच्चें पौधे लगाएंगे और पौधे बचाएंगे भी। निधि चौधरी के द्वारा की गई ऐसे कार्य की पोषक क्षेत्र के लोग बहुत ही प्रसंशा कर रहें हैं।
निधि बताती है कि गांधी जी का सपना स्वच्छ भारत का था और इसके लिए पर्यावरण स्वच्छ रखना भी बेहद जरूरी है। और पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधे अधिक से अधिक लगाने की आवश्यक्ता है। बच्चों के बीच स्वच्छता का महत्व बताते हुए बच्चों द्वारा यह शपथ भी लिया गया कि ना केवल पेड़ लगाएंगे बल्कि पेड़ बचाएंगे भी।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 457