गलगलिया/दिलशाद
बुधवार को गलगलिया थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी की अध्यक्षता में गलगलिया थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में थाना क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों एवं सभी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। दुर्गा पूजा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर बैठक में चर्चा की गई। वहीं गलगलिया थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी ने बैठक में मौजूद थाना क्षेत्र के सभी पूजा समितियों से शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का अपील किया गया। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।
विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस 24 घंटा तत्पर है। पूजा पंडाल के आसपास असामाजिक तत्व नजर आने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो।
इसके अलावे उन्होने अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। वहीं इस शांति समिति की बैठक में गलगलिया थाना के एसआई, एएसआई सहित पुर्व मुखिया गणेश प्रसाद राय पुर्व मुखिया बुधन पासवान पथरिया पंचायत के मुखिया अजय सिंह , कुकुरबाधी पंचायत के मुखिया भगत पहान समाज सेवी गुड्डू सिंह बीजेपी नेता अरुण सिंह समाज सेवी दीनानाथ शर्मा सहित सभी पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।