किशनगंज/प्रतिनिधि
कोचाधामन प्रखंड के मस्तान चौक पर पुलिस ने शुक्रवार की रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 615 लीटर विदेशी शराब जप्त करने में सफलता हासिल किया है। शराब एक बिना नंबर की काले रंग की स्कार्पियो वाहन में ले जाई जा रही थी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर इस अभियान को अंजाम दिया गया। हालांकि, वाहन का चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पुलिस ने वाहन और शराब को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मुस्तैदी के लिए किशनगंज पुलिस की सराहना हो रही है, जो अवैध शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार कर रही है।
Post Views: 24