Search
Close this search box.

KishanganjNews:मिड डे मील में फिर मिला छिपकिली, कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट : निसार अहमद

मिड डे मिल में एक बार फिर से गिरगिट मिलने का मामला प्रकाश में आया है।पूरा मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय सताल बहादुरगंज का है ।मिली जानकारी के मुताबिक बच्चो को भोजन पड़ोसा गया था तभी बच्चे ने छिपकीली देख लिया ।बच्चो ने उसके बाद खाना नही खाया और भोजन को वापस कर दिया गया ।मालुम हो की बहादुरगंज में जन जागृति संस्था के द्वारा मिड डे मिल की आपूर्ति की जाती है ।

गौरतलब हो की अभी बीते महीने ही किशनगंज में इसी संस्था द्वारा आपूर्ति किए गए भोजन में छिपकिली मिली थी और भोजन करने के बाद दर्जनों बच्चे बीमार हो गए थे जिसे लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय जांच कमेटी का भी गठन किया गया था ।वही एक बार फिर से बहादुरगंज में छिपकिलि मिलने के बाद भोजन की गुणवत्ता को लेकर पुनः सवाल खड़ा हो चुका है ।

विद्यालय के बच्चे और शिक्षको द्वारा बताया गया की अक्सर खराब खाना आता है जिस वजह से बच्चे खाना नही खाते । विद्यालय के प्रधानाध्यापक जफर आलम ने बताया की सिर्फ सुधार का आश्वासन दिया जाता है लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है ।

घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली है।वही बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वशीकुर रहमान ने कहा की यह काफी संवेदनशील मामला है ।उन्होंने कहा की बड़ी अनहोनी घटना होने से बच गई। वही उन्होंने खाना मुहैया करवाने वाले एनजीओ संचालक पर कारवाई की मांग की है।

Leave a comment

KishanganjNews:मिड डे मील में फिर मिला छिपकिली, कारवाई की मांग

× How can I help you?