Search
Close this search box.

एसएसबी 19वी बटालियन के जवानों ने मादक पदार्थ के साथ एक को किया गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पौआखाली/रणविजय

एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।एसएसबी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि शनिवार को स्वर्ण जीत शर्मा , कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर “ई” समवाय सुखानी के जवानों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष नाका पार्टी द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 119 से लगभग 01 किमी. (भारत की ओर) यमुना रेलवे ब्रिज साबूडांगी के समीप एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ 13 ग्राम पैकेटमिथाइलीनडाइऑक्साएम्फ़ैटेमन पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की ।

पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम मो. सोयब आलम , उम्र 35 , पिता-गुलबहार , निवासी ग्राम- निकार्बरी , वार्ड 06 ,पंचायत ततपोआ, पुलिस थाना- सुखानी, जिला- किशनगंज बताया|

मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर को आवश्यक कागजी कार्यवाही करने के पश्चात प्राप्त मादक पदार्थ और अन्य सामग्री के साथ थाना सुखानी को अग्रिम कार्यवायी के लिए सौंप दिया गया|

एसएसबी 19वी बटालियन के जवानों ने मादक पदार्थ के साथ एक को किया गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

× How can I help you?