किशनगंज:बहादुरगंज में पुलिस के द्वारा छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटाबारी चौक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटाबारी में थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने अभियान चलाकर 13 से 19 वर्ष की किशोरियों से बातचीत की।इस दौरान थाना अध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर के साथ स्थानीय जिला परिषद प्रतिनिधि सदस्य इमरान आलम, स्थानीय मुखिया मिसकात आलम एवम विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवम शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।


थाना अध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में आप सशक्त हो एवम आप अपनी आवाज को बुलंद करो।वहीं उन्होंने कहा कि वर्ष 13 से 19 की आयु सीमा के किशोरियां अधिकांश दूसरे के बहकावे में आकर अपने घर को छोड़ कर किसी लोभ प्रलोभन में परिवार का त्याग कर मुसीबत में फंस जाते हैं ।जिसका सीधा असर समाज पर पड़ी रहा है।

वहीं उन्होंने सभी किशोरियों को आत्मविश्वास के साथ जीवन यापन करने एवम अपने दायित्व की संपूर्ण जानकारी के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव आपकी सुरक्षा में तत्पर है।

वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर इस पहल को थाना क्षेत्र के सभी गांव गांव में पहुंचाने का कार्य उनके माध्यम से किया जाएगा।ताकि समाज में बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके एवम किशोरियां जागरूक होकर एक सशक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके।

किशनगंज:बहादुरगंज में पुलिस के द्वारा छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन