अररिया:युवक से अमानवीय कृत्य करने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /प्रतिनिधि

अररिया में युवक के साथ अमानवीय कृत्य करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए पांच लोगो को गिरफ्तार किया है ।

मालुम हो की  26 अगस्त को सोशल मीडिया पर अररिया जिला से संबंधित अमानवीय कृत्य वीडियो वायरल मामले में बीती रात्रि में कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपियों में से 03 अन्य आरोपी – 01.- मो० कैफ, उम्र करीब – 20 वर्ष पिता – मो० शोएब आलम, सा० – डूब्बा टोला, थाना- जोकीहाट, जिला अररिया, 02- मो० उमर, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता मो० मोजीबुर रहमान, सा० – आजाद नगर, वार्ड नं -20, थाना+जिला अररिया, 03- मो० रागिब, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता – मो० नसीम, सा० – आजाद नगर, वार्ड नं-20, थाना जिला- अररिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।बताते चले की चोरी के आरोप में युवक को लोगो ने पकड़ कर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची का पाउडर डाल दिया था ।जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और मुख्य आरोपी को पहले गिरफ्तार किया ।


गौरतलब हो की कि इस मामले में दिनांक – 27/08/24 को भी 02 आरोपियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। अब तक इस मामले में कुल – 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। उनकी भी गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित कर ली जाएगी।

अररिया:युवक से अमानवीय कृत्य करने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!