किशनगंज:बहादुरगंज में वार्ड पार्षदों की मासिक बैठक हुई आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज नगर पंचायत कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में वार्ड पार्षदो की मासिक बैठक आयोजित हुई।जहां बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन ने किया।वहीं बैठक के दौरान मुख्य रूप से नगर क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करवाने एवम मध्यान भोजन को सुचारू रूप से बच्चों को दिलवाना के साथ ही साथ नगर के सभी वार्डों में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्य को अंजाम देने की बात कही गई।

वहीं मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय में खराब पड़े सिसिटिवी कैमरा को भी सुधार किया जाना है एवम नगर पंचायत कार्यालय में वार्ड पार्षदों के कक्ष एवम सभागार कक्ष का जीर्णोधार भी जल्द से जल्द कराया जाएगा।

वहीं नगर क्षेत्र में विभिन्न कमिटीयों के गठन पर भी विचार विमर्श करने के साथ ही साथ रैन बसेरा के पीछे अस्थाई दुकान निर्माण एवम पेवर ब्लॉक कार्य ,एलआरपी चौक स्थित बस स्टैंड अंतर्गत पर पूर्व से बने दीवाल पर ग्रिल कार्य एवम बस स्टैंड की खूबसूरती को बढ़ाने हेतु सेल्फी प्वाइंट निर्माण कार्य कराए एवम नगर क्षेत्र में लगे हाई मास्क सोलर लाइट की मेंटेनेंस किए जाने की बात भी मौके पर कही गई।


जहां इस दौरान मुख्य रूप से नगर मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन,नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान,वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा,संजय भारती,सीतुल सिन्हा,राजू कुमार सहित अन्य वार्ड पार्षद एवम वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवम नगर पंचायत कार्यालय में कार्यरत कनीय अभियंता वसी रेजा, सादान फैजी मौजूद रहे।

किशनगंज:बहादुरगंज में वार्ड पार्षदों की मासिक बैठक हुई आयोजित

error: Content is protected !!