एसपी सागर कुमार ने दी जानकारी
किशनगंज /प्रतिनिधि
खाकी वर्दी को दागदार करने वाले बिहार पुलिस के दो सिपाहियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है ।मालुम हो की एसपी सागर कुमार के द्वारा विभागीय कारवाई के उपरांत दोनो सिपाहियो को बुधवार को बर्खास्त किया गया । विभागीय कार्यवाही के बाद दो कांस्टेबल धीरज कुमार निवासी नालंदा और सूरज कुमार निवासी रोहतास
को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
बर्खास्त किए गए दोनो सिपाही पुलिस केंद्र किशनगंज में पदस्थापित थे।
गौरतलब हो की दोनो को मोबाइल चोरी के मामले में चार्जशीट किया गया था।मिली जानकारी के मुताबिक टोटो चालक त्रिवेणी दास पिता राम गुलाम दास निवासी डुमरिया भट्टा ने बीते 25 मार्च 2023 को दोनो के खिलाफ मोबाइल चोरी के आरोप में टाउन थाना में मामला दर्ज करवाया था ।
पीड़ित द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के मुताबिक चाय दुकान पर चाय पीने के दौरान सिपाही सूरज कुमार सिंह और धीरज कुमार एवम एक अन्य भोला कुमार हरिजन उसका मोबाइल छीन कर भाग गए थे जिसके बाद मोबाइल को स्मैक पीने की लत के कारण इन लोगो ने खगड़ा में बेच दिया था ।
पीड़ित त्रिवेणी दास के द्वारा इन्हे पकड़ कर थाना के सुपुर्द किया गया था ।जिसके बाद दोनो सिपाहियो के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई थी ।वही बुधवार को एसपी सागर कुमार ने बताया की उन्हें मोबाइल चोरी के मामले में चार्जशीट किया गया था जिसके बाद आज सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है ।