गैरेज की आड़ में चोरी की बाइक खरीद बिक्री का चलता था काम
किशनगंज /प्रतिनिधि
पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल किया है ।सोमवार को टाउन थाना में एसडीपीओ गौतम कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया की चोरी की 13 मोटर साईकिल के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया गया है ।उन्होंने बताया की सर्वप्रथम बहादुरगंज थाना पुलिस द्वारा एक बाइक चोर मो इसराइल को गिरफ्तार किया गया ।
जिसके बाद जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो अन्य साथियों के नाम का खुलासा किया ।जिसके बाद टाउन थाना पुलिस ने शहर के हलीम चौक स्थित एक बाइक गैरेज में छापेमारी कर चोरी की मोटर साइकिल को बरामद किया हैं । एसडीपीओ ने बताया की मो सलाम जो की बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र का निवासी है शहर के हलीम चौक में गैरेज चलाता है।
जहा वो चोरी की मोटर साइकिल की खरीद बिक्री करता था। उन्होंने बताया की इसराइल के ऊपर पूर्णिया में भी मुकदमा दर्ज है और इससे पहले भी वो कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है ।एसडीपीओ ने कहा की टाउन थाना पुलिस और बहादुरगंज पुलिस का यह काफी सराहनीय कदम है की आपसी समन्वय स्थापित कर इतने बड़े मामले का उद्भेदन किया गया है।पत्रकार वार्ता में टाउन थाना अध्यक्ष संदीप कुमार,बहादुरगंज थाना अध्यक्ष अभिनव परासर,कुंदन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।