प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर किया धवजारोहण,कहा देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता संवृद्ध भारत का निर्माण कर सकती है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रधानमंत्री मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर ध्वजारोहण किया।इस मौके पर देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की “आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश की आज़ादी के लिए मर मिटने वाले, अपना जीवन समर्पित करने वाले आज़ादी के दीवानों को नमन करने का ये पर्व है।

ये देश उनका ऋणी है। ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं।पीएम मोदी ने आगे कहा की “इस वर्ष और पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है। प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार जन खोए हैं, संपत्ति खोई है।उम्हीने कहा की मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि ये देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा की “एक समय था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे। आज समय है देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का।उन्होंने कहा की अगर देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता आज़ादी दिला सकती है तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है।पीएम मोदी ने कहा की जब लाल किले से कहा जाता है कि देश के 18,000 गांव में समय सीमा में बिजली पहुंचाएंगे, और वो काम हो जाता है तो भरोसा मजबूत हो जाता है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर किया धवजारोहण,कहा देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता संवृद्ध भारत का निर्माण कर सकती है

error: Content is protected !!