किशनगंज:सेवानिवृत प्रधानाध्यापक जूनेद आलम का निधन,उमड़ी शोक की लहर

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

सेवानिवृत प्रधानाध्यापक जूनेद आलम (65)की निधन पर शिक्षक संघ की ओर से शोक संवेदना व्यक्त किया गया है।वह बीते एक साल से अधिक समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर अंतिम दर्शन को लेकर सतभीट्टा स्थित उनके आवास पर लोगों का तांता लगा रहा।

उनके निधन पर विधायक हाजी इजहार असफी पूर्व विधायक मुजाहिद आलम बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सफीर आलम शिक्षक योगेन्द्र प्रसाद मांझी, सादिर आलम, अरुण कुमार यादव,नवेद अंजार,नादिर आलम,शाहबाज आलम साहिल,कैसर आलम, अरुण ठाकुर, जहांगीर आलम, मोहसिन अंजर, शाहनवाज आलम, महफूज आलम, अजमल हुसैन, जयंत कुमार दास, अर्जून लाल मांझी, अंजार आलम, राजेंद्र पाल,सईद अख्तर समेत शिक्षक संघ ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई