किशनगंज /बहादुरगंज/ देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज अंचलाधिकारी कौसर इमाम ने एलआरपी चौक पर एक बालू से लदे ओवरलोड ट्रक को जब्त कर बहादुरगंज पुलिस के किया हवाले।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार के दिन ठाकुरगंज की ओर से आ रही बालू से लदे एक ओवरलोड ट्रक को बहादुरगंज अंचलाधिकारी कौसर इमाम ने एलआरपी चौक पर nl01q0517 को जब्त कर बहादुरगंज पुलिस के हवाले किया गया है।वहीं बहादुरगंज पुलिस के द्वारा जब्त किए गए ट्रक की सूचना खनन विभाग एवम परिवहन विभाग को दे दी गई है।ताकि जब्त किए गए ओवरलोड ट्रक से उचित नियमानुसार सरकारी चलान काटा जा सके।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 231





























