देश /सुशील
प्राचीन काल मे युद्ध कई दिव्यास्त्रों से लड़े जाते थे।
उन अस्त्रों में निहित ऊर्जाओं से शत्रु खेमे में उथल पुथल मच जाती थी।
ऐसा ही एक अस्त्र था माया-अस्र
इन अस्त्रों के प्रभाव से शत्रु सैनिक ऊनी सुध बुध खो देते थे, वे भ्रम में खो जाते थे, उनकी सोचने समझने की शक्ति क्षीण हो जाती थी।
विज्ञान की भाषा में कहे तो न्यूरोलॉजिकल डैमेज/ क्षति कर देता था।
आधुनिक युग के रणक्षेत्र की जगह सोशल मीडिया ने ले चुका है और उन हथियार की जगह प्रोपगंडा अस्त्र ले चुका है।
आज के परिपेक्ष्य में उन दिव्यास्त्रों से ज्यादा घातक हथियार बन चुके सोशल मीडिया और दिव्य ऊर्जा से ओत प्रोत महा-अस्त्र का सबसे बड़ा उपकरण “इंटरनेट” जिसकी पहुँच हर ओर बढ़ गयी है।
इस संकट के समय जब सारी सृष्टि त्राहि त्राहि कर रही है , जहाँ कई लोग मानवता की मिशाल बन रहे हैं
वही एक ओर संवेदना इस इंटरनेट पर बाजार सजाए बिक रही है, बस सही खरीददार चाहिए।
रोते चिल्लाते , परेशान , भूख से सिकुड़ चुके पेट , पसीने से लथपथ गोद में बच्चे को उठाए धूप में चलती माँ , थक कर हिम्मत हार किसी सड़क के कोने में बैठे हुए मायूस व्यक्ति की कहानी हो या हादसों की तस्वीर..
सब बिक रहे हैं ।
महामारी के दौर में बाजार बन रहे संवेदना के व्यापारी अपनी बाजार चला रहे हैं और वस्तुओं की जगह उन लाचार बेबस लोगो की रोती परेशान तस्वीरें जो सबके लिए एक दुःस्वप्न की भांति है, बड़े निर्लज्ज भाव से ये कीमत तय कर बेच रहे हैं।
8000 से 20000 रुपये तक कि तस्वीरें है मौजूद।
तय कीमतों के साथ कही भी कोई घोषणा नहीं कि गयी है कि इन तस्वीरों की बिक्री से प्राप्त आय का कुछ भी हिस्सा उन लाचार और परेशान अप्रवासियों को जाएगा ।
ऐसे में इन बातों के नियामक कौन है।
इन तस्वीरों को बेच कर तो सरकारी उदासीनता को उजागर नही किया जा सकता था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत विरोधी ताकते भी चाहती है कि हमारी छवि खराब हो।
भारत ने इस महामारी संकट के समय मलेरिया ड्रग हैड्रॉक्सिक्लोरोक्विन को कई बड़े राष्ट्रों को उपलब्ध कराया है , साथ ही अन्य देशों से अपने नागरिकों को लिफ्ट कर जितनी तत्परता से सहयोग सुनिश्चित किया , इन कार्यो से पूरे विश्व में भारत की तारीफ हुई है।
इन तस्वीरों को बेचने में सबसे प्रमुख नाम इंडिया टुडे ग्रुप का है, फिलहाल ग्रुप ने इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नही जारी किया है।
संलग्न तस्वीर 20,000 रुपये में एक वेबसाइट पर बिक रही है
बहरहाल इस खबर के आने के बाद लोगों का गुस्सा इस मामले में सोशल मीडिया पर साफ दिखाई दे रहा है।





























