टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत जिला पदाधिकारी किशनगंज के आदेशानुसार मनरेगा डायरेक्टर, मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी ,कनीय अभियाकंता ,कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रखंड का दौरा किया।
जिसमें बेणुगढ़ टीला का सौंदर्यीकरण करने के लिए सर्वेक्षण किया एवं चार दिवारी बनवाने को लेकर जमीन का मापी पुस्तिका तैयार किया तथा सुहीया हाट के कई मंदिरों के परिसर का सौंदर्यीकरण करवाने के लिए जायजा लिया।
साथ ही प्रखंड मुख्यालय के सरकारी जर्जर स्थिति वाले मकानों को हटाने का सूची बनाया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख उजाला प्रवीण, मुखिया मनोज कुमार यादव, प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम, समिति निखिल चंद्र दास, रवि कुमार, गौतम कुमार गिरी व अन्य स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
Post Views: 64