किशनगंज /प्रतिनिधि
मध्याह्न भोजन खाने से दर्जनों बच्चो के बीमार होने के बाद भी मिड डे मील आपूर्ति करने वाली संस्था जन चेतना ने कोई सबक नहीं लिया है।शनिवार को जब संस्था के किचन का जायजा लिया गया तो किचन में भारी अनियमितता देखी गई ।यही नहीं किचन में बकरी घूमती हुई मिली, जो विद्यालय में खाना भेजे जाने वाले बर्तनों को चाट रही थी ।
मालूम हो की संस्था द्वारा संचालित किचन मे साफ सफाई का पूरा अभाव दिखा। भोजन के लिए जो चावल रखा गया था उसमे भी कीड़ा घूम रहा था ।गौरतलब हो की शहर के खगड़ा माछमारा में जन चेतना संस्था द्वारा किचन का संचालन किया जाता है जहा शहर के 170 और बहादुरगंज के 34 विद्यालयों हेतु भोजन बनाया जाता है।लेकिन संस्था द्वारा नियमों को ताक पर भोजन बनाया जाता है।विभाग द्वारा मिड डे मिल पकाने के लिए जो भी नियम निर्धारित किए गए है उसका संस्था जमीन पर कही से पालन करती नही दिखी ।
किचन स्थल पर बकरी घूम रही थी साथ ही खाना पकाने के लिए जिस नल से पानी लिया जाता है उसपर भी जंग लगा हुआ मिला।यही नहीं जहा बर्तन की सफाई हो रही थी उस स्थान पर गंदे नाले का पानी जमा हुआ था और उसी स्थान पर बर्तनों की धुलाई हो रही थी ।गौरतलब हो की शुक्रवार को खाने में गिरगिट मिला था और उसी खाने को खा कर 59 बच्चे बीमार हो गए थे।
जिसके बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया था। एक बच्ची की स्थिति गंभीर है और अस्पताल में अभी भी उसका इलाज चल रहा है।जिसके बाद जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है।
एनजीओ संचालक विकास कुमार पांडे से जब साफ सफाई को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की अभी वो नए आए है ।उन्होंने कहा की साफ सफाई की व्यवस्था सही है ,एनजीओ संचालक पल्ला झाड़ते दिखे और बाद में कहा की उन्हें कुछ वक्त चाहिए ।देखने वाली बात होगी की आने वाले समय में व्यवस्था में सुधार होता है या फिर बच्चो की जान से खिलवाड़ जारी रहता है।