किशनगंज /गलगलिया/दिलशाद
शनिवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया पुलिस द्वारा एनएच 327 ई स्थित बालूबारी गांव के समीप से करीब 33 ग्राम संदिग्ध ब्राऊन शुगर के साथ दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया गया। गलगलिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
सूचना मिली कि बाईक सवार दो नेपाली युवक ब्रॉउन शुगर के साथ पॉकेट रूट से नेपाल घुसने की तैयारी में है। जिसके बाद गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार अपने दलबल के साथ सूचना वाले स्थान पर पहुंचे। कुछ ही देर बाद एनएच 327 ई स्थित बालुबाड़ी के समीप बाईक सवार युवक आता दिखा।
जिनको रोककर तलाशी लेने के क्रम में उन दोनों नेपाली युवकों के पास से 33 ग्राम संदिग्ध ब्रॉउन शुगर पाया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा संदिग्ध ब्राउन शुगर को जप्त करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जहां दोनों नेपाली युवकों से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम राम कुमार मबोलिंबो उम्र 27 वर्ष पिता हरकजंग मबोलिन्बो , राजेश अधिकारी उम्र 30 वर्ष दोनों ही साकिन बुधाशांति 4, थाना बुधाशंति, जिला झापा नेपाल निवासी के रूप में बताया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि ठाकुरगंज सीओ सुचिता कुमारी के समक्ष जब्ती सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिसके बाद दोनो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।