किशनगंज /प्रतिनिधि
लोजपा रामविलास पार्टी के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर नव मनोनीत पार्टी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।बताते चले कि युवा जिला अध्यक्ष कुंदन सिंह ,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विकास ठाकुर को जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान सहित अन्य नेता ने माला पहना कर सम्मानित किया ।जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा कि जो लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे है वो सभी सतर्क हो जाए ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा पार्टी पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया है और हम सभी काफी उत्साहित है ।उन्होंने कहा कि कुछ लोग साजिश कर रहे है और जो भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं उन्हें कहना चाहता हूं कि जो भी जिला अध्यक्ष का विरोध कर रहे है उन्हें समझना चाहिए कि वो पार्टी का विरोध कर रहे है ।
वही नव मनोनीत युवा जिला अध्यक्ष कुंदन सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपा है उसपर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे ।इस मौके पर सुबीर सरकार,दीपक साहा,सरस्वती देवी,मुजफ्फर हसन,फूल,अनूप कुमार अशोक कुमार ,गौतम दास, रीता चौहान,सरस्वती देवी , ,शोभा देवी,कौशल्या देवी,ललिता देवी ,गूंजा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।