Search
Close this search box.

नदी में नहाने के दौरान सहारनपुर निवासी युवक की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/पोठिया/इरफ़ान

नदी में नहाने के दौरान सहारनपुर निवासी एक युवक की मौत हो गई। घटना पहाड़ पर थाना क्षेत्र के शीतल पुर मदरसा के नजदीक का है । जहां फेरी करने गया युवक दोपहर में नदी में नहाने उतारा था, लेकिन पानी गहरा होने की वजह से वो डूब गया ।घटना के मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।स्थानीय लोगो द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

जहा मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगो द्वारा युवक को पानी से निकाला गया जिसके बाद उसे निकटवर्ती इस्लामपुर अस्पताल ले जाया गया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।मृतक युवक की पहचान मो आसिफ उम्र 20 साल पिता आस मोहम्मद थाना सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में हुई है।

मृतक युवक शहर के खगड़ा में अपने अन्य साथियों के साथ रहता था और फेरी करके जीवन यापन करता था। एएसआई सतीश कुमार ने बताया की युवक को इस्लामपुर अस्पताल ले जाया गया जहा उसकी मृत्यु हो गई ।उन्होंने बताया की बंगाल पुलिस ने कांड संख्या 127/24 दर्ज किया है।वही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

नदी में नहाने के दौरान सहारनपुर निवासी युवक की मौत

× How can I help you?