Search
Close this search box.

हर बच्चें को प्रतिदिन विद्यालय भेजना अभिभावकों का कर्त्तव्य है: निधि चौधरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


नया प्रथमिक विद्यालय सुहागी में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। पोषक क्षेत्र के दर्जनों अभिभावक गोष्ठी में शामिल हुए। अभिभावक गोष्ठी में मुख्य रूप से बच्चों को प्रति दिन विद्यालय भेजने पर चर्चा की गईं। गोष्ठी की शुरुआत छोटे छोटे कक्षा एक और दो के बच्चों की गतिविधियों से की गई।

ततपश्चात विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजन की स्थिति का जायजा विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया। साथ ही विद्यालय के अच्छे संचालन के लिए विद्यालय प्रधान एवं शिक्षकों की सराहना भी की गई। इस दौरान प्रभारी प्रधान शिक्षिका द्वारा अभिभावकों को विद्यालय भ्रमण कर विद्यालय गतिविधियों से रु ब रु कराया गया।

साथ ही अभिभावकों से गुजारिश की गई कि बच्चों को बरसात के समय इधर उधर खेतों में काम नहीं करवा के सीधे स्कूल भेजा जाए। बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए बच्चों का नियमित विद्यालय आना बेहद जरूरी है। इतना ही नहीं अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजना अभिभावकों की नैतिक जिम्मेदारी है। उक्त गोष्ठि में निधि चौधरी, प्रदीप्त दत्त, साबिर आलम, मुनेरा बेगम वार्ड सदस्य तारीख अनवर एकं दर्जनों अभिभावक उपस्थित देखें गएं।

हर बच्चें को प्रतिदिन विद्यालय भेजना अभिभावकों का कर्त्तव्य है: निधि चौधरी

× How can I help you?