किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिलांतर्गत कोचाधामन थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के क्रम दो वाहन से 159 भैंस के बच्चें (पाड़ा) एवं दो ट्रक जप्त करते हुए 08 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।मंगलवार रात्रि में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहें विशेष समकालीन अभियान के तहत कोचाधामन थाना पुलिस द्वारा सोन्था चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि रौटा (पूर्णिया) की तरफ से दो टाटा कंपनी की ट्रक कोचाधामन की ओर आ रही है।
जिसमें भारी मात्रा में मवेशी लदा हुआ है चेकिंग दल को सूचना के कुछ ही देर बाद उक्त दोनों ट्रक को सोन्था चौक के समीप रोका गया, उक्त ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक रजि० नं0-BR-10G-5627 के डाला में कुल-78 भैंस का बच्चा बरामद हुआ तथा BR-11GD-1657 में कुल 81 भैंस का बच्चा बरामद किया गया, इस संबंध में दोनों वाहन चालकों एवं वाहन में बैठे अन्य लोगों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा स्पष्ट जबाव नहीं दिया गया और न ही कोई कागजात प्रस्तुत किया गया।
एसपी सागर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की मामले की जांच करने के पश्चात् पता चला कि उक्त वाहन में मवेशी की तस्करी की जा रही थी। तत्पश्चात् दोनों वाहन में लदे कुल-159 भैंस के बच्चों को जप्त करते हुए आठों पकड़ाये अभियुक्तों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया तथा इस संबंध में कोचाधामन थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही है।इस कारवाई में थाना अध्यक्ष राजा, संजना प्रसाद, सरफराज हुसैन
प्रकाश कुमार, दीपू कुमार, सुजीत कुमार, नीरज कुमार
रवीश रंजन, रूपेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।