किशनगंज /पोठिया/इरफान
बुधवार को किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत अंतर्गत अलग अलग चार सड़क निर्माण हेतु फीता काटकर शिलान्यास किया। इस दौरान पंचायत के खानकी में एक समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह में विधायक सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष इमाम अली चिन्टू,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अबसारूल हुसैन,अधिवकता इरसाद हयात,मुखिया मरगूब आलम,कार्यकर्त्ता सहवाज आलम,नजरुल,पूर्व प्रमुख सह बर्तमान पंचायत समिति सदस्य फ़ाजले अकरम,आदि दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
बताते चले की विधायक इजहारुल हुसैन ने विधानसभा क्षेत्र के भोटाथाना पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सड़क योजना अवशेष अंतर्गत,झरुआडांगी एमएमएसजीवाय रोड से सरायकोटि होते हुए सालकी पीडब्ल्यूडी सड़क तक इस प्रकार ईलुआबाड़ी रोड से बूढ़ीगच्छ तक एवं पीडब्ल्यूडी सड़क से खेकी बस्ती से इलुआबाड़ी पथ तक तो वहीँ पिपलबाड़ी पीएमएमएसजीवाय सड़क से पहान टोला तक का शिलान्यास एक साथ किया।