देश /डेस्क
टिक टोक आर्टिस्ट फैजल सिद्दीकी द्वारा एसिड अटैक को बढ़ावा दिए जाने वाला एक वीडियो टिक टोक पर अपलोड करने के बाद देश में टिक टोक बंद करने की मांग तेजी से उठ रही है ।मालूम हो कि फैजल सिद्दीकी के लगभग 13 लाख फॉलोवर्स टिक टोक पर है और इसके द्वारा एसिड अटैक को बढ़ावा देने वाला वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें एक लड़की के ऊपर इसके द्वारा एसिड फेका जा रहा है उसके बाद ये हस रहा है ।मालूम हो कि फैजल सिद्दीकी को गिरफ्तार करने की मांग बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने कि है साथ ही सोशल मीडिया पर भी हजारों लोग गृह मंत्री से उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है और टिक टोक को बंद करने की आवाज़ उठा रहे है ।मालूम हो कि टिक टोक चीन की कंपनी है और बहुत दिनों से इसके बंद करने की मांग कि जा रही है
Author: News Lemonchoose
Post Views: 223





























