देश : कोरोना का कहर जारी , मिले 78 हजार से अधिक नए मरीज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

देश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है।रविवार को केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटो में सर्वाधिक 78 हजार से अधिक मरीज मिले है ।

मालूम हो कि विगत 3 दोनों से देश भर में बड़ी संख्या में मरीज मिले है ।भारत में पिछले 24 घंटों में 78,761 नए मामलों और 948 मौतें रिपोर्ट की गई।वहीं देश में अब  कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या  35,42,734 पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि बीमारी से 27,13,934 लोग ठीक हो चुके है जबकि   7,65,302 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है ।वहीं  मृतकों कि संख्या बढ़ कर 63,498 पहुंच चुकी है ।

देश : कोरोना का कहर जारी , मिले 78 हजार से अधिक नए मरीज