देश :अनलॉक 4.0 को लेकर दिशा निर्देश जारी,30 सितंबर तक स्कूल कालेज रहेंगे बंद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

केंद्र सरकार ने अनलॉक 4.0 को लेकर आज दिशा निर्देश जारी कर दिया है ।मालूम हो कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 35 लाख पहुंच चुकीं है ।ऐसे में गृह मंत्रालय द्वारा नया दिशा निर्देश जारी किया गया है । जिसमें कई तरह की छूट दी गई है ।

मालूम हो कि अनलॉक 4 में 7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी. सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक 30 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे . इसका फैसला राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से बात करके लिया गया है. वहीं सरकार के निर्देशों के मुताबिक ओपन एयर थियेटर 21 सितंबर से खोले जा सकेंगे. सामाजिक, अकादमिक, खेलों से जुड़ी, मनोरंजन से जुड़ी, सांस्कृतिक और धार्मिक सभाओं की अनुमति 21 सितंबर से होगी. इसमें सिर्फ 100 लोगों तक की उपस्थिति को छूट मिलेगी. हालांकि सीमित संख्या वाली सभा में भी लोगों का फेसमास्क पहनना, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी और हैंड वॉश और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जायेगा ।

सरकार के निर्देशों के मुताबिक मेट्रो सेवाएं 7 सितंबर से शुरू होंगी. मेट्रो में सरकार के निर्देशों का भली भांति पालन करना अनिवार्य होगा. मेट्रो रेल को चलाए जाने की अनुमति दी गई है. यह 7 सितंबर, 2020 को ग्रेडेड तरीके से शुरू की जायेगी. इस संदर्भ में जल्द ही आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से मानक निर्धारण प्रक्रिया जारी की जायेगी.

सरकार के आदेश के मुताबिक स्कूल कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रहेंगे, हालांकि ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग पहले की तरह ही जारी रहेगी. राज्य और केंद्र शासित प्रदेश 50% तक शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ को स्कूलों में बुला लिया गया है. ताकि वे ऑनलाइन शिक्षा/ टेली-काउंसलिंग से जुड़े कार्यों को कर सकें.

देश :अनलॉक 4.0 को लेकर दिशा निर्देश जारी,30 सितंबर तक स्कूल कालेज रहेंगे बंद